मुजफ्फरपुर, नवम्बर 29 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। परिवार नियोजन कार्यक्रम को गति देने के लिए शनिवार को शहर के एक निजी होटल में प्रमंडल स्तरीय परिवार नियोजन समीक्षा बैठक हई। पीएसआई इंडिया के सहयोग से तिरहुत प्रमंडल की क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधन इकाई ने इसे आयोजित किया। इसकी अध्यक्षता क्षेत्रीय अपर निदेशक (आरएडी) स्वास्थ्य डॉ. सरिता शंकर ने किया। उन्होंने सभी सिविल सर्जनों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि महिला बंध्याकरण और पुरुष नसबंदी के मामलों में प्रमंडल का बेहतर प्रदर्शन हो। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग और पीएसआई इंडिया के प्रबंधकों ने पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से परिवार नियोजन के विभिन्न संकेतकों पर जिलेवार उपलब्धि की समीक्षा की। मुख्य रूप से पुरुष नसबंदी, महिला बंध्याकरण, पीपीआईयूसीडी और अंतरा इंजेक्शन पर चर्चा हुई। मौके पर...