मैनपुरी, जून 18 -- न्यायाधीश जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेशानुसार प्राधिकरण के अध्यक्ष व जिला जज पंकज कुमार अग्रवाल ने बुधवार को जिला कारागार का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्राधिकरण सचिव कमल सिंह, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नूतन चौहान व डीएम अंजनी कुमार सिंह, एसपी गणेश प्रसाद सिंह मौजूद रहे। अधिकारियों ने जिला कारागार की बैरक 10 ए व बी, महिला बैरक, पाकशाला व अस्तपाल का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान बंदी बबली पत्नी स्व. आसिफ ने नि:शुल्क अधिवक्ता की मांग की। उसे जल्द अधिवक्ता उपलब्ध कराए जाने का अश्वासन दिया गया। इस मौके पर जेलर जितेंद्र कुमार कश्यप, डिप्टी जेलर रतन प्रिया आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...