मधुबनी, मई 21 -- मधुबनी,विधि संवाददाता। मंडल कारा मधुबनी में बुधवार को महिला बंदियों के लिए मिथिला पेंटिंग प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कारा अधीक्षक जलज कुमार, मिथिला विकास समिति के सचिव मनोज कुमार झा एवं जेलर राजीव रंजन ने विधिवत उद्घाटन कर प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की। मौके पर अधीक्षक जलज कुमार ने महिला बंदियों से अपील किया कि रूचि लेकर मिथिला पेंटिंग बनाना सीखें। हर जगह इसका डिमांड है। रोजगार हासिल करने में यह सहायक साबित होगा। जेल से बाहर जाने के बाद यह प्रशिक्षण वरदान साबित होगा। मिथिला पेंटिंग कलाकार प्रशिक्षक रानी झा ने बंदियों को प्रशिक्षण दिया। अलग-अलग थीम पर पेंटिंग बनाने का गुर सीखाया। प्रशिक्षण में शामिल महिलाएं खुश दिख रही थी। पेंटिंग सीखने की उमंग थी। जेलर राजीव ने बताया कि कैदियों के कौशल विकास एवं कला का प्रश...