रांची, दिसम्बर 7 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड के जेलों में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की बदहाली को लेकर प्रदेश प्रवक्ता राफिया नाज ने सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि राज्य के सभी जेलों में चिकित्सा संसाधन बेहद कमजोर हैं, जिसका गंभीर असर सिर्फ पुरुष नहीं, बल्कि महिला बंदियों पर भी पड़ रहा है। उनके अनुसार, बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव सरकार की लापरवाही और संवेदनहीनता को उजागर करता है। राफिया नाज ने बताया कि राज्य के जेलों में वर्तमान में 16,549 से अधिक बंदी हैं, लेकिन इसके बावजूद किसी भी जेल में नियमित नर्स की तैनाती नहीं है। उन्होंने कहा कि यह स्थिति न सिर्फ चिंताजनक है, बल्कि महिला बंदियों के लिए अत्यंत जोखिमपूर्ण भी है। मासिक धर्म, प्रसव पूर्व देखभाल, दवाइयों की उपलब्धता और स्वच्छता सामग्री की जरूरत पूरी न होने से महिला...