बेगुसराय, मई 7 -- बेगूसराय, संवाददाता। खेलो इंडिया गेम्स के तीसरे दिन बेगूसराय के आईओसीएल टाउनशिप मैदान में आयोजित महिला फुटबॉल मुकाबले में रोमांच अपने चरम पर रहा। चिलचिलाती धूप के बावजूद स्कूली छात्र-छात्राओं में खासा उत्साह और जोश देखने को मिला। हालांकि,आज भी दर्शकों की संख्या अपेक्षाकृत कम रही, लेकिन जो लोग पहुंचे, उन्होंने इस अनुभव को अविस्मरणीय बताया। आज के रोमांचक मुकाबले में दिल्ली और आंध्र प्रदेश की महिला टीमों के बीच ज़बरदस्त टक्कर देखने को मिली। मैच में खिलाड़ियों की हिम्मत, फुर्ती और तालमेल ने सभी को प्रभावित किया। कनिका कुमारी ने कहा, मैंने पहली बार इतने बड़े स्टेडियम में महिला फुटबॉल मैच देखा। खिलाड़ियों का आत्मविश्वास देखकर मुझे जीवन में जज़्बा रखने की प्रेरणा मिली। वहीं अन्नू कुमारी ने अपनी खुशी जताते हुए कहा कि खिलाड़ियों ...