बेगुसराय, मई 5 -- बेगूसराय, संवाददाता। बरौनी रिफाइनरी स्टेडियम में आयोजित खेलो इंडिया गेम्स 2025 के अंतर्गत खेले जा रहे महिला फुटबॉल मुकाबले ने दर्शकों को रोमांच से भर दिया। तमिलनाडु और बिहार की महिला फुटबॉल ए टीम के बीच खेले गए इस मुकाबले ने दर्शक दीर्घा में बैठे छात्र-छात्राओं और खेल प्रेमियों के उत्साह को चरम पर पहुंचा दिया। खिलाड़ियों की फुर्ती, जुझारूपन और रणनीति ने दर्शकों को तालियों की गड़गड़ाहट के साथ उनका उत्साहवर्धन करने पर मजबूर कर दिया। खास बात यह रही कि दर्शक दीर्घा में बड़ी संख्या में स्कूल और कॉलेज के छात्र-छात्राएं मौजूद थे, जो शुरू से लेकर खेल के अंत तक पूरे मनोयोग से मुकाबले का आनंद लेते दिखे। सुबह की चिलचिलाती धूप भी उनके जोश को कम नहीं कर सकी। खेल के प्रति उनका यह समर्पण दर्शाता है कि बिहार में राष्ट्रीय स्तर के खेल आय...