भागलपुर, अक्टूबर 24 -- मुरलीगंज निज प्रतिनिधि। हरिपुर कला पंचायत के तिनकोनमा गाँव में काली पूजा के अवसर पर मां काली स्पोटिंग क्लब द्वारा आयोजित एक दिवसीय महिला फुटबॉल टूर्नामेंट में पश्चिम बंगाल की 5-4 विजयी हुई। टूर्नामेंट पश्चिम बंगाल और झारखंड महिला टीम के बीच खेला गया। जिसमें निर्धारित समय तक दोनों टीम के तरफ से एक भी गोल नहीं हो पाया। जबकि दोनो टीम के खिलाड़ी एक दूसरे पर गोल दागने के लिए कड़ी मशक्कत करते नजर आए। रेफरी के द्वारा पेनाल्टी शूट कराया गया। पेनाल्टी शूट में पश्चिम बंगाल टीम की ओर से पांच गोल किया गया। वही झारखंड टीम की ओर से मात्र चार गोल हो पाया। इस प्रकार पश्चिम बंगाल टीम के 5-4 से विजेता घोषित किया गया। टूर्नामेंट में रेफरी अजय टुडू, लाइन्स मैन विवेक बेसरा और मनीष थे। कमेंट्री राहुल कुमार और शिवम कुमार कर रहे थे। वही खेल ...