रांची, फरवरी 24 -- राहे, प्रतिनिधि। प्रखंड के फुलवार-बेहराबेड़ा गांव के मैदान में आयोजित एक दिवसीय महिला फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में महलीटोला पुरुलिया की टीम ने एफसी देवघर की टीम को टाईब्रेकर से एक गोल से पराजित किया। विजेता टीम को 40 हजार रुपये का पुरस्कार राहे उप प्रमुख उमेश महतो ने दिया। उप विजेता टीम को 30 हजार की नगद राशि समाजसेवी क्षेत्रमोहन महतो ने दिया। तीसरी और चौथी टीम 5-5 हजार पुरस्कार मुखिया गिरिबाला देवी ने दिया। मौके पर अक्षय महतो, गदाधर महतो और सेवाराम भोगता आदि मौजूद थे। टूर्नामेंट के सफल आयोजन में कमेटी के रघुनंदन महतो, लालदेव महतो, बुद्धराम मुंडा, राजेश लोहरा और लखीन्द्र मुंडा सहित कमेटी के सभी सदस्यों का योगदान रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...