झांसी, दिसम्बर 20 -- नगर में खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से रॉयल स्पोट्र्स एकेडमी के बैनर तले स्व. मनोज सोनी की स्मृति में ऑल इंडिया यूथ सॉकर 9-ए-साइड महिला फुटबॉल टूर्नामेंट 25 दिसंबर से शुरू होगा। जो 31 तक न्यू दशहरा ग्राउंड में चलेगा। इसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है। टूर्नामेंट का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि पूर्व सांसद डॉ. चंद्रपाल सिंह यादव करेंगे। इस दौरान पूर्व विधानसभा प्रत्याशी बबीना यशपाल सिंह यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अरविंद यादव विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद होगा। अध्यक्षता सिंहव्रत सिंह यादव करेंगे। आयोजकों के अनुसार प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 20,000 रुपए व द्वितीय पुरस्कार 10,000 रुपए रखा गया है। सदस्य रामसेवक रजक एडवोकेट ने बताया कि टूर्नामेंट में देश के विभिन्न राज्यों नागपुर, पंजाब, हरियाणा, झा...