जमुई, मई 5 -- जमुई। नगर प्रतिनिधि रेड हिट चेलेन्जर कप फुटबॉल टूर्नामेंट का तीसरा मैच में एफएसएसए चकाई बनाम जमुई फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया जिसमें चकाई 2-0 से विजयी रही। दूसरा मैच ब्लैक नवादा ने जीता। मुख्य अतिथि किरण देवी हेल्थ केयर एवं स्टोन क्लीनिक के डॉ विनोद कुमार, जिला फुटबॉल संघ के सचिव कुन्दन सिंह, उपसचिव ओम प्रकाश शर्मा, अध्यक्ष रविन्द्र कुमार सिंह (रवि), कोषाध्यक्ष ललन कुमार ललन, टेकनिकल डायरेक्टर अमित कुमार शर्मा मुख्य आयोजनकर्ता अमित कुमार शर्मा एवं ललन कुमार ललन तथा रेट हिट अकादमी का प्रशिक्षक दीपा कुमारी, फुल कुमारी एवं मिथुन कुमार मौजूद थे। टूर्नामेंट में चौथे दिन का पहला मैच सोनो का मुकाबला रामकृष्ण फुटबॉल अकादमी से होगा। वहीं दूसरे मैच में मटिया का मुकाबला रेड हिट फुटबॉल अकादमी से होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...