लखनऊ, अप्रैल 26 -- मनी लांड्रिंग में शामिल होने पर गिरफ्तारी का डर दिखा कर महिला प्रोफेसर को डिजिटल अरेस्ट करने वाले दो आरोपितों को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया। शुक्रवार रात गोमतीनगर विस्तार स्थित एसआर इन होटल से पकड़े गए ठग करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी को अंजाम दे चुके हैं। आरोपित हाई वैल्यू खाताधारकों को चिह्नित कर उनके खाते किराए पर लेते हैं। जिसमें धोखाधड़ी कर हासिल की गई रकम को जमा किया जाता है। फिर इन रुपयों को डॉलर और क्रिप्टो करेंसी में बदल कर म्यांमार और थाईलैण्ड के साइबर अपराधियों के खाते में भेजते हैं। एसटीएफ ने एक फर्म के खाते को भी ट्रैक किया है। जिसका इस्तेमाल साइबर ठगी की 41 घटनाओं में हुआ है। वारदात करने के लिए होटल में करते थे कमरा बुक एएसपी एसटीएफ अमित नागर ने बताया कि गोमतीनगर विस्तार स्थित एसआर इन होटल से शुक्रवार रात दो युवक...