नई दिल्ली, नवम्बर 27 -- महिला प्रीमियर लीग की मेगा नीलामी। 5 टीमें। अधिकतम 73 खिलाड़ियों की जगह और नीलामी में हिस्सा लेंगी देश-विदेश की कुल 277 क्रिकेटर। अधिकतम 50 भारतीय और 23 विदेशी खिलाड़ियों को ही खरीदा जा सकेगा। देश की राजधानी नई दिल्ली में गुरुवार को महिला प्रीमियर लीग का मेगा ऑक्शन है। इसमें वर्ल्ड चैंपियन भारतीय महिला टीम की कई खिलाड़ियों के अलावा तमाम दिग्गज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर शामिल होंगी। लॉरा वोलवार्ट और भारत की विश्व कप में जीत की नायिका दीप्ति शर्मा सहित कई शीर्ष अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर गुरुवार को दिल्ली में महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) की नीलामी में आकर्षण का केंद्र होंगी। क्रांति गौड़ और श्री चरणी को भी मोटी धनराशि मिलने की उम्मीद है। कुल 277 खिलाड़ी (194 भारतीय और 83 विदेशी) पहली बार होने वाली इस मेगा नीलामी का हिस्...