फतेहपुर, नवम्बर 13 -- फतेहपुर। महिलाओं के स्वास्थ्य, सुरक्षा स्वावलंबी और जागरुकता के पैरामीटरों में अव्वल सुजानपुर गांव को चयनित किया गया। लखनऊ में आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में प्रधान समेत सचिव प्रतिभाग करेंगे। महिलाओं की आवाज बनकर उनके अधिकारो और समस्याओं के निराकरण पर चर्चा की जाएगी। जिले की 13 ब्लॉकों में 816 पंचायतों में महिला हितैषी गांव को चिंहित किया जाना था। महिलाओ की सुरक्षा, स्वास्थ्य, स्वालंबन, जागरुकता जैसे तमाम पैरामीटर पर फोकस करते हुए कई गांव नामित हुए। जिसमें से बहुआ ब्लॉक की सुजानपुर गांव को महिला हितैषी मॉडल के रुप में चुना गया। जहां पर महिलाओं के बढ़ावा और उनके अधिकारों पर फोकस किया जाएगा। प्रधान हेमलता पटेल व पंचायत के सचिव जितेन्द्र दोहरे लखनऊ एक दिवसीय कार्यशाला में प्रतिभाग करेंगे। आगामी 14 नवम्बर को कार्यशाला मे...