कौशाम्बी, मई 19 -- रामपुर सुहेला की महिला ग्राम प्रधान ने सोमवार की दोपहर कोखराज के भरवारी रेलवे फाटक के पास ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। ग्राम प्रधान देवरानी से विवाद होने पर क्षुब्ध थी। पुलिस ने पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोखराज थाना क्षेत्र के रामपुर सुहेला गांव की 38 वर्षीय गीता देवी पत्नी बड़ेलाल सरोज ग्राम प्रधान थीं। गीता देवी ने प्रधानी के चुनाव में प्रतिद्वंद्वी को बड़े अंतर से हराया था। सोमवार की सुबह प्रधान की देवरानी से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। बताया जा रहा है कि इससे वह काफी क्षुब्ध थीं। सोमवार की दोपहर को अचानक गीता देवी घर से निकलीं और भरवारी रेलवे फाटक पर पहुंच गई। आसपास के लोग कुछ समझ पाते, इससे पहले ही वह ट्रेन के आगे कूद गई। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों के अलावा बड़ी संख्या ...