हमीरपुर, दिसम्बर 20 -- मौदहा। महिला ग्राम प्रधान ने गांव के एक युवक पर गाली-गलौज और पत्थरों से घायल करने का आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र थाने में दिया है। बिवांर थानाक्षेत्र के पारा ग्राम प्रधान गिरजारानी ने शिकायत पत्र देते हुए बताया कि गांव के दबंग ने कॉलोनी न मिलने से जोर-जोर से चिल्लाते हुए उसके साथ गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने ईंट-पत्थर फेंकने लगा। जिसमें शिव देवी, दीपक गंभीर रूप से घायल हुए हैं। थाना प्रभारी नन्दराम प्रजापति ने बताया कि ग्राम पारा प्रधान ने मारपीट का शिकायती पत्र दिया है। जांच कर विधिक कार्यवाही की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...