सोनभद्र, अक्टूबर 15 -- सोनभद्र, संवाददाता। मिशन शक्ति अभियान के क्रम में जनपद के प्रत्येक विकास खंड से छह-छह महिला ग्राम प्रधानों को सशक्त पंचायत नेत्री अभियान के अंतर्गत डीपीआरसी भवन में तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण का शुभारंभ जिला पंचायत राज अधिकारी नमिता शरण ने दीप प्रज्जवलित कर किया। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए राजेश त्रिपाठी, वरिष्ठ फैकल्टी/सह प्रबंधक डीपीआरसी ने बताया कि महिला जन प्रतिनिधियों के नेतृत्व क्षमता को सशक्त करना, पंचायती राज व्यवस्था में उनकी सक्रिय भूमिका को और मजबूत बनाना तथा ग्राम स्तर पर महिलाओं की ज्यादा से ज्यादा भागीदारी को सुनिश्चित करते हुए सुशासन को बढ़ावा देना है। डीपीआरओ ने महिला ग्राम प्रधानों को संबोधित करते हुए बताया कि सरकार महिला सशक्तिकरण के लिए निरंतर प्रयासरत ...