रुद्रपुर, दिसम्बर 30 -- रुद्रपुर, संवाददाता। जिले में स्थानीय शासन को सशक्त, सहभागी और उत्तरदायी बनाने के लिए आयोजित चार दिवसीय 'बदलाव का नेतृत्व' प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हो गया। कार्यक्रम 27 से 30 दिसंबर तक जिला पंचायत कार्यालय में आयोजित हुआ। इसमें महिला जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने सक्रिय भागीदारी की। प्रशिक्षण का उद्देश्य महिला प्रतिनिधियों में नेतृत्व क्षमता विकसित करना, पंचायती राज की समझ बढ़ाना और जमीनी स्तर पर प्रभावी शासन को बढ़ावा देना रहा। इसमें 73वें संविधान संशोधन, पंचायती राज अधिनियम, ग्राम पंचायत की कार्यप्रणाली, बजट निर्माण, ग्राम सभा की भूमिका और महिला प्रतिनिधियों की जिम्मेदारियों पर जानकारी दी गई। कार्यक्रम में संवाद कौशल, नेतृत्व विकास, प्रभावी संचार, निर्णय क्षमता और समूह गतिविधियों पर विशेष ध्यान दिया गया। इस...