गया, मई 15 -- शेरघाटी थाने के जमुआइन गांव में रहने वाली पूनम देवी नामक एक विवाहिता के साथ मारपीट और मानसिक-शारीरिक उत्पीड़न के आरोपों को लेकर पुलिस ने उसके पति और ससुराल वालों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की है। कांड के आरोपित फरार हैं। पुलिस ने बताया कि महिला के शरीर पर मारपीट और चोटों के निशान मिलने के बाद उसका इलाज कराया गया है। महिला का नैहर आमस थाने के मौलानाचक में है। बताया जाता है कि दहेज की मांग को लेकर महिला को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। पुलिस को दिए गए शिकायत पत्र में महिला के पति के अलावा उसके दो देवर और सास-ससुर को प्रताड़ना के लिए जिम्मेवार बताया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...