हजारीबाग, दिसम्बर 26 -- कटकमसांडी, प्रतिनिधि। महिला प्रताड़ना के मामले में कटकमसांडी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है । थाना प्रभारी शिवम गुप्ता ने बताया कि कटकमसांडी थाना क्षेत्र के ढोठवा निवासी मनीषा कुमारी ने अपने पति सहित प्रेम यादव, रघु यादव और ससुराल पक्ष के अन्य सदस्यों के खिलाफ घरेलू हिंसा और प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। पीड़िता ने आवेदन में उल्लेख किया है कि ससुराल जाने के बाद से ही उसे मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है ।आरोप है कि आए दिन विवाद खड़ा कर उसे परेशान किया जाता है ।मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। थाना प्रभारी ने कहा कि मामले की जांच प्रारंभ कर दी गई है और सभी तथ्यों का सत्यापन किया जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जांचोपरांत विधि सम्मत क...