गोपालगंज, अगस्त 9 -- उचकागांव, एक संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के अमठा भुवन गांव में महिला से मारपीट व प्रताड़ित करने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में पीड़िता ने थाने में एफआईआर दर्ज करायी है। जिसमें साज़िश रचकर जान से मारने का प्रयास करने का आरोप लगाया है। बताया गया कि संध्या देवी का विवाह 10 वर्ष पूर्व अमठा भुवन गांव के सहदेव मांझी के बेटे सुजीत माझी के साथ हुआ है। सुजीत मांझी दिल्ली में रहकर काम करता है। वहीं, संध्या देवी स्वास्थ्य विभाग में आशा कार्यकर्ता के रूप में कार्यरत है। जिससे महिलाओं का घर के बाहर आना-जाना लगा रहता है। इसको लेकर परिवार के लोग उसे लगातार मारपीट कर प्रताड़ित करते रहते हैं। वहीं फर्श पर तेल गिराकर गिराने व गैस खोलकर आग लगाकर जान से करने का प्रयास करते रहते हैं। मामले में पीड़ितने अपने श्वसुर सहदेव मांझी...