गया, जुलाई 30 -- बोधगया थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांव में बुधवार को पुलिस ने छापेमारी कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। महिला प्रताड़ना व मारपीट के अलग-अलग मामलों में दोनों की गिरफ्तारी हुई है। बोधगया थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह ने बताया कि महिला के साथ मारपीट करने के आरोप में बसाढ़ी गांव का रहने वाला राजू मांझी को गिरफ्तार किया गया है। वहीं शराब के नशे में मारपीट करने के आरोप में भागलपुर गांव का रहने वाला अजीत कुमार गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...