सिद्धार्थ, मई 2 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष चारू चौधरी की अध्यक्षता में महिला जन सुनवाई कार्यक्रम एवं जनपद स्तरीय समीक्षा बैठक में राजस्व, पुलिस, पंचायती राज और पूर्ति विभाग से संबंधित सात प्रार्थना पत्र एवं महिला उत्पीड़न के तीन प्रर्थना पत्र प्रस्तुत हुए। उपाध्यक्ष ने संबंधित अधिकारी को आवश्यक कार्रवाई करते हुए प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराने का निर्देश दिया। विकास भवन सभागार में आयोजित जनसुनवाई के दौरान महिला आयोग की उपाध्यक्ष चारू चौधरी ने कहा कि किसी के साथ भेदभाव न किया जाए। समस्याओं का त्वरित निस्तारण कराएं। निस्तारण के उपरान्त निस्तारण रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। महिला उत्पीड़न के प्रकरण में दोनों पक्षों को बुलाकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर सीओ शोहरतगढ़ ...