लखनऊ, दिसम्बर 28 -- इंदिरा नगर स्थित महिला पॉलीटेक्निक उपकेंद्र के अंतर्गत आने वाले पटेल नगर में रविवार दोपहर एक बड़ा बिजली संकट खड़ा हो गया। दोपहर लगभग 12 बजे अंडरग्राउंड केबल में फाल्ट आने के कारण सेक्टर-आठ, गुरुभारती पुरम और इस्माइलगंज सहित कई बड़े इलाकों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। कड़ाके की सर्दी के बीच अचानक हुई बिजली कटौती से स्थानीय निवासी परेशान हो उठे। उपभोक्ताओं द्वारा उपकेंद्र पर लगातार की गई शिकायतों के बाद बिजली विभाग के कर्मचारी फाल्ट की तलाश में जुटे। संबंधित जूनियर इंजीनियर के मुताबिक, स्थिति को संभालने के लिए वैकल्पिक स्रोत का सहारा लिया गया और करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद दोपहर तीन बजे बिजली बहाल की जा सकी। गोमतीनगर के विभूतिखंड में फीडर ब्रेकडाउन हो गया। इससे आधा घंटे बिजली गुल रही। लौलाई उपकेंद्र के ब्रेकडाउन हो गया। इसस...