मुजफ्फरपुर, जनवरी 7 -- मुजफ्फरपुर, वसं। राजकीय महिला पॉलिटेक्निक, बेला में चल रही वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता उमंग-2026' के दूसरे दिन बुधवार को बैडमिंटन, वॉलीबॉल, कबड्डी, रिले रेस, शॉटपुट, जैवलिन थ्रो, टेबल टेनिस के साथ-साथ क्विज, पेंटिंग और डिबेट जैसी स्पर्द्धाएं हुईं। मौके पर कार्यक्रम समन्वयक प्रो. सौरभ आनंद के अलावा प्रो. जो अफशां, प्रो. रागिनी, प्रो. एकता, प्रो. चांदनी, प्रो. सुफिया, डॉ. विनीत कुमार, प्रो. विभा, प्रो. कुंदन शर्मा, प्रो. उज्ज्वल, प्रो. जेबा, प्रो. अंशुमन, प्रो. अनुराग और प्रो. आशुतोष मौजूद रहे। प्राचार्य डॉ. वरुण कुमार राय ने बताया कि प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागी 15 से 18 जनवरी तक मोतिहारी में आयोजित प्रमंडल स्तरीय 'उमंग-2026' में संस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...