बोकारो, मई 18 -- बोकारो, प्रतिनिधि। आग से बचाव व सुरक्षा को लेकर अग्निशमन विभाग की ओर से अलग-अलग संस्थानों, होटलों व स्कूलों में मॉक ड्रिल के माध्यम से आमजनों को जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को राजकीय महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय बोकारो में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कॉलेज के छात्राओं सहित प्रबंधन के लोग शामिल हुए। अग्निशमन पदाधिकारी भगवान ओझा ने आग से बचाव के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि जागरूकता व धैर्य से आग लगने पर आसानी से काबू पाया जा सकता है। छात्राओं से अपील की गयी कि घर परिवार के साथ आसपास के लोगों व अपने साथियों को भी इसकी जानकारी दें। इस मौके पर विभाग के शिव नारायण लोहरा, रघुवेन्द्र कुमार सिंह, बबलू यादव सहित अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...