मुजफ्फरपुर, फरवरी 25 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। राजकीय महिला पॉलिटेक्निक में मंगलवार को मीडिया इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया। इसमें कॉलेज की इलेक्ट्रॉनिक्स इंजी की 96 छात्राएं शामिल हुईं। विभिन्न स्तरों पर जांच के बाद 47 छात्राओं को अंतिम रूप से चयनित किया गया। चयनित छात्राओं को फाइनल सेमेस्टर की परीक्षा के बाद पुणे, महाराष्ट्र में योगदान करना है। चयनित छात्राओं को प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्ष में वेतन क्रमशः 17000, 18500 और 20500 रुपये मासिक मिलेगा। प्लेसमेंट ड्राइव की शुरुआत संस्था के प्रतिनिधि संदीप विनायक निकम व धीरेन्द्र सिंह, कॉलेज के प्राचार्य डॉ. वरुण कुमार राय और संस्थान के शिक्षक डॉ. विनीत कुमार, प्रो. सौरव आनंद, प्रो. उज्ज्वल कुमार पाठक ने किया। प्राचार्य डॉ. राय ने कहा कि यह कंपनी पूर्णतः इलेक्...