मुजफ्फरपुर, फरवरी 10 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। राज्यस्तरीय उमंग-2025 खेलकूद प्रतियोगिता में राजकीय महिला पॉलिटेक्निक की छात्राओं ने एक गोल्ड और दो सिल्वर मेडल जीता। 8 से 13 जनवरी तक प्रमंडल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय पॉलिटेक्निक, मोतिहारी में किया गया था। प्रमंडल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में संस्थान की नौ छात्राएं विभिन्नि खेलों में विजेता घोषित हुई थीं। उसके बाद ये छात्राएं 7 और 8 फरवरी को राज्यस्तरीय (खेलकूद उमंग-2025) प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए पटना गईं। राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में अंतिम रूप से शॉटपुट में सुनिधि भारती को गोल्ड मेडल, एक्सटेम्पोर में विशाखा रानी को सिल्वर मेडल व रिले रेस में सुनिधि भारती, स्वीटी सुमन, साक्षी सुमन व रिया बाला को सिल्वर मेडल निदेशक, विज्ञान प्रावैधिकी व तकनीकी शिक्षा विभाग द्व...