मुजफ्फरपुर, अप्रैल 12 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। राजकीय महिला पॉलिटेक्निक में रविवार को अंतिम सेमेस्टर की छात्राओं के लिए विदाई समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ. मोनालिसा, प्राचार्य डॉ. वरुण कुमार राय और शिक्षकों ने किया। इस दौरान छात्रा सलोनी, पूजा, देविका आदि ने पुष्प-गुच्छ से प्राचार्य व मुख्य अतिथि का स्वागत किया। प्राचार्य ने कहा कि कॉलेज की छठे सेमेस्टर की करीब 80 छात्राओं को हमारी टीपीओ सेल की ओर से प्लेसमेंट प्राप्त हो चुका है। डॉ. मानालिसा ने कहा कि लड़कियों के कंधे पर दोहरी जिम्मेदारी होती है, आप जहां भी रहें अपने कैरियर के साथ-साथ परिवार का भी ख्याल रखें। कार्यक्रम में सर्वप्रथम द्वितीय सेमेस्टर की छात्राओं ने गणेश वंदना पेश कर लोगों को भक्ति रस में डूबने को मजबूर कर दीं। इस दौरान छात्राओं ने बिहार ...