बुलंदशहर, सितम्बर 27 -- कोतवाली पुलिस को शनिवार की सुबह एक बड़ी सफलता हाथ लगी, जब मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत चेकिंग कर रही महिला पुलिस टीम व स्वाट टीम ने संयुक्त अभियान में गाजियाबाद के 15 हजार के इनामी बदमाश को मुठभेड़ के दौरान दबोच लिया। बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने उसके कब्जे से एक बाइक, तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं। सीओ स्याना प्रखर पांडेय ने बताया कि शनिवार सुबह कोतवाली पुलिस पशु पैठ के समीप बुलंदशहर-गढ़ स्टेट हाईवे पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान प्लेटिना बाइक पर सवार एक संदिग्ध युवक पुलिस टीम को आता दिखाई दिया। पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो वह बाइक मोड़कर बम्बे की पटरी की ओर भागने लगा। पुलिस टीम ने उसका पीछा किया। कच्चे रास्ते पर बाइक फिसलने से युवक गिर पड़...