बुलंदशहर, सितम्बर 28 -- जहांगीराबाद थाना की महिला पुलिस और स्वाट टीम देहात की मुठभेड़ में बाइक सवार बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है। जहांगीराबाद थाना प्रभारी निरीक्षक संजेश कुमार ने बताया कि शनिवार रात थाना पुलिस टीम, मिशन शक्ति महिला पुलिस टीम और स्वाट टीम देहात एक सूचना के आधार पर अनूपशहर बुलंदशहर रोड पर पब्लिक स्कूल के पास चौराहे पर संदिग्ध व्यक्ति, वाहनों की चेकिंग कर रही थी। तभी बुलंदशहर की तरफ से एक बाइक सवार संदिग्ध व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया। जिसको रोकने का इशारा किया गया। बाइक सवार रुका नहीं और बाइक को तेजी से मोड़कर भगाने का प्रयास करने लगा। कुछ दूरी पर बाइक अनियंत्रित होकर गिर गया। बदमाश द्वारा अपने आप को पुलिस से घिरता देख फायरिंग की गई । जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगने से घ...