मथुरा, नवम्बर 8 -- राया के गांव ईटौरा में खेत पर कब्जे के बाद जुताई न करने देने की शिकायत पर पहुंची पुलिस टीम के साथ विरोधी पक्ष की महिला आदि ने गुरुवार को अभद्र व्यवहार किया था और महिला कांस्टेबलों के ऊपर केमिकल डाल दिया था। इस मामले में खेत स्वामी की ओर से तहरीर मिलने पर पुलिस ने युवक और सात महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस नामजदों की तलाश कर रही है। बताते चलें कि गुरुवार दोपहर गांव इटौरा में बिचपुरी चौकी से एक दर्जन पुलिस कांस्टेबल और तीन महिला कांस्टेबलों के साथ खेत का कब्जा दिलाने गई थी। गांव इटौरा निवासी अजय ने खेत खरीदा था, इसमें जगह कम पड़ने पर राजस्व विभाग की टीम से पैमाइश कराई थी। उसके बाद चौकी की पुलिस कब्जा दिलाने गई तो दूसरे पक्ष दौलत राम और महिलाओं ने विरोध कर दिया। बताते हैं कि इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस के साथ अ...