जहानाबाद, जून 27 -- महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद एसपी ने की कार्रवाई ढाई महीने पूर्व आंतरिक परिवाद समिति के समक्ष दायर की गई थी शिकायत जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। एक महिला पुलिस पदाधिकारी के साथ अभद्र हरकत किए जाने के मामले में एसपी विनीत कुमार ने एक पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया है। साथ ही निलंबन अवधि में प्रशासनिक दृष्टिकोण से उनका मुख्यालय जिला से अन्यत्र निर्धारित करने के लिए मगध क्षेत्र के आईजी से अनुरोध किया गया है। गुरुवार को एसपी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया है कि वर्तमान समय में आंतरिक परिवाद, प्राथमिकी में अनुसंधान एवं विभागीय प्रक्रिया संचालित है और इस मामले में विस्तार से अग्रेतर जानकारी दी जाएगी। खबर के अनुसार एक महिला पुलिस पदाधिकारी के द्वारा अप्रैल माह के पहले सप्ताह की घटना को लेकर कार्यस्थल पर महिलाओं का यौ...