बुलंदशहर, अक्टूबर 2 -- कोतवाली देहात क्षेत्र में मिशन शक्ति महिला पुलिस टीम की बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में गोली लगने से एक शातिर बदमाश घायल हो गया, जबकि उसका साथी फरार होने में कामयाब रहा। घायल बदमाश के पास से बाइक, तमंचा-कारतूस और लूटे हुए मोबाइल बरामद हुए हैं। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गुरुवार को एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि बीती रात कोतवाली देहात पुलिस और मिशन शक्ति महिला पुलिस टीम द्वारा अडौली नहर के पास संदिग्ध वाहनों एवं व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही थी। तभी एक बाइक पर दो संदिग्ध आते दिखाई दिए, जिनको रूकने का इशारा किया गया। पुलिस टीम को देखकर दोनों संदिग्ध आरोपी बाइक को मोड़कर तेजी से भागने लगे। पुलिस टीम के पीछा करने पर बदमाशों द्वारा फायरिंग की गई। पुलिस की जबावी फायरिंग में एक बदमा...