मुजफ्फर नगर, सितम्बर 28 -- रामराज। रामराज में महिला पुलिस की शानदार कार्यवाही देख क्षेत्र में जगह-जगह प्रसंशा हो रही है। रामराज थाने की महिला पुलिस ग्रामीण क्षेत्रों के अलावा सड़क पर उतरकर कार्यवाही करते हुए जनपद में अलग पहचान बना रही है। रामराज में इंस्पेक्टर रवेन्द्र सिंह यादव के नेतृत्व में जहां महिला पुलिस ने मिशन शक्ति अभियान के तहत भारतीय स्टेट बैंक के सामने मेरठ-पौड़ी राजमार्ग से गुजरने वाले चौपहिया पर लिखे जाति सूचक शब्दों के साथ-साथ काली फिल्म हटवाकर वाहन चालकों से वाहनों पर जाति न लिखने तथा काली फ़िल्म न लगाने की अपील भी कर रही है। रविवार को महिला पुलिस ने मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत थानाक्षेत्र के खादर के गाँव जलालपुर नीला,लालपुर,रहड़वा, स्याळी,हुसैनपुर में पहुँचकर यहा की ग्रामीण महिलाओं को टोल फ्री नंबरों से अवगत कराया तथा उनके अध...