मुंगेर, जुलाई 7 -- मंुगेर, निज संवाददाता । शहर में ट्रैफिक व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है। यातायात थाना की ओर से कई चौक- चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस का प्रबंध किया गया है। इनमें से अधिकांश चौक चौराहों पर महिला ट्रैफिक पुलिस जवान की प्रतिनियुक्ति की गई है। जबकि ज्यादा ट्रैफिक वाले कई चौक को ना तो ट्रैफिक पोस्ट बनाया गया है ना ही ट्रैफिक पुलिस की प्रतिनियुक्ति की गई है। ऐसे चौक पर टोटो और ऑटो चालकों की मनमानी के कारण अक्सर सड़क जाम की समस्या बनी रहती है। मुंगेर यातायात थाना में 60 ट्रैफिक पुलिस का पद स्वीकृत है। जिसके एवज में 45 ट्रैफिक सिपाही कार्यरत हैं, जिसमें 30 महिला सिपाही तथा 15 पुलिस सिपाही कार्यरत हैं। इनमें से कई सिपाही अक्सर अवकाश पर होते हैं। प्रतिनियुक्त 45 ट्रैफिक सिपाही के अलावा 16 होमगार्ड जवानों की दो शिफ्ट में ट्रैफिक पोस्ट पर...