वरिष्ठ संवाददाता, नवम्बर 6 -- यूपी के अलीगढ़ में बन्नादेवी क्षेत्र में करीब एक माह पहले लव जेहाद के आरोपी को पकड़ने के दौरान हुई महिला पुलिस की मुठभेड़ सवालों के घेरे में आ गई है। आरोपी के भाई ने अधिवक्ता के माध्यम से पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इसमें कहा है कि पुलिस ने कब्रिस्तान से आरोपी को उठाया। चौकी में हिरासत में रखा। करीब सवा नौ घंटे बाद गोली मारकर फर्जी मुठभेड़ दर्शा दी। मामले में गुरुवार को संबंधित पुलिस टीम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए न्यायालय में प्रार्थना पत्र देने की तैयारी है। 29 सितंबर को बन्नादेवी क्षेत्र के एक इलाके की युवक ने दुष्कर्म, धर्म परिवर्तन का आरोप लगाते हुए फफाला मार्केट निवासी जुबैर उर्फ खन्ना पुत्र दिलशाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस के अनुसार 30 सितंबर की सुबह पुलिस टीम बरौला बाईपास रोड पर चे...