गाज़ियाबाद, सितम्बर 29 -- गाजियाबाद। कमिश्नरेट में महिला पुलिसकर्मियों की बदमाशों से दूसरी मुठभेड़ सोमवार तड़के क्रॉसिंग रिपब्लिक थानाक्षेत्र में हुई। कार्रवाई में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जबकि दूसरे को घेराबंदी कर दबोच लिया। पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार बदमाश एटीएम फ्रॉड करते हैं। एसीपी वेवसिटी प्रियाश्री पाल ने बताया कि मिशन शक्ति-5.0 के तहत क्रॉसिंग रिपब्लिक थाने की एसओ सरिता मलिक महिला पुलिसकर्मियों के साथ एबीईएस कॉलेज के पास वाहनों की जांच कर रही थीं। इसी दौरान बाइक सवार दो संदिग्ध युवकों को रुकने का इशारा किया तो वह भागने लगे। पीछा करने पर बदमाशों ने पुलिसकर्मियों पर गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। एसीपी के मुताबिक, घायल बदमाश की पहचान मोहम्मद जाहिद निवासी मोहल्ला सोम बाजार सदरपुर...