मथुरा, सितम्बर 22 -- सरकार की उच्च प्राथमिकताओं में से एक महिला सशक्तिकरण के लिये नवरात्र पर्व से शुरु किये जा रहे मिशन शक्ति फेज-5.0 अभियान के तहत रविवार को पुलिस लाइन से महिला पुलिस टीम द्वारा शहर में स्कूटी रैली निकाली। इस दौरान महिलाओं को सुरक्षा के साथ ही अपने अधिकार, किसी भी विषम परिस्थिति में पुलिस को सूचना देने आदि के बारे में जागरुकता की गयी। रविवार शाम पुलिस लाइन से मंडलायुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह, डीआईजी आगरा रेंज शैलेष कुमार पांडेय ने नवरात्र पर्व से शुरु होने वाले महिला सशक्तिकरण को मिशन शक्ति फेज-5.0 अभियान की जागरुकता को महिला पुलिस कमिर्यो द्वारा निकाली गयी स्कूटी रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान डीएम सीपी सिंह, एसएसपी श्लोक कुमार, नोडल अधिकारी सुरेश चंद्र रावत आदि मौजूद रहे। स्कूटी रैली शहर के विभिन्न मार्ग से...