अमरोहा, सितम्बर 15 -- अमरोहा। बदलते मौसम के बीच महिला पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। रविवार को पुलिस लाइन में वामा सारथी, उत्तर प्रदेश पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित किया गया। शिविर में जिला अस्पताल से आई चिकित्सीय टीम में शामिल डा.झलक, डा.निपुण, डा.वसीम, डा.मोहित, डा.विजय कुमार सक्सेना, डा.परमजीत सिंह एवं डा.अंकित पाल ने महिला पुलिस कार्मिकों को चिकित्सकीय परामर्श दिया। साथ ही बारिश के दौरान होने वाली बीमारियों से बचाव के बारे में बताया। बीपी, शुगर आदि को चेक किया। जांच के बाद बीमारियों/समस्याओं के उपचार हेतु दवाईयां/उचित चिकित्सकीय परामर्श दिए गए। शिविर में लगभग 40 महिला कर्मियों के स्वास्थ्य की जांच की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...