सहारनपुर, सितम्बर 22 -- शारदीय नवरात्रि की पूर्व संध्या पर मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत सहारनपुर में महिला पुलिस कार्मिकों की बाइक रैली का आयोजन किया गया। रैली को मंडलायुक्त अटल कुमार राय, डीआईजी अभिषेक सिंह, जिलाधिकारी मनीष बंसल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली के आगे और पीछे पीआरवी वैन भी मौजूद रही, जिससे सुरक्षा सुनिश्चित की गई। इस रैली का उद्देश्य नारी सुरक्षा, नारी स्वावलंबन और नारी सम्मान को बढ़ावा देना है। पुलिस विभाग ने बताया कि यह कार्यक्रम महिलाओं में आत्मनिर्भरता और जागरूकता बढ़ाने के लिए आयोजित किया गया है, और इसके माध्यम से समाज में महिलाओं के प्रति सम्मान की भावना मजबूत करने का प्रयास किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...