रांची, अप्रैल 11 -- नामकुम, संवाददाता। थाना क्षेत्र के सदाबहार चौक पर एटीएम से पैसा निकाल रही महिला पुलिस से एक ठग ने एटीएम कार्ड बदलकर 33 हजार रुपये निकाल लिए। घटना गुरुवार को दिन 11 बजे की है। आरसीएच नामकुम में पदस्थापित पीड़ित महिला पुलिसकर्मी अनिता देवी ने बताया कि वह एसबीआई एटीएम से पैसा निकालने गई थी। उसी दौरान एक युवक एटीएम में घुस गया और उसने कहा कि आपने ट्रांजेक्शन कैंसल नहीं किया है कोई भी पैसा निकाल सकता है। युवक ने अनिता से तीन बार कार्ड डलवाकर कैंसल कराया और उसी दौरान कार्ड बदल लिया। अनिता कार्ड लेकर लौटने लगी थोड़ी दूर जाने पर उसके मोबाइल पर 33 हजार रुपए निकासी का मैसेज आया। वह भागकर एटीएम पहुंची तबतक ठग जा चुका था। अनिता नामकुम थाना पहुंचकर घटना की जानकारी नामकुम पुलिस को दी और एटीएम बंद कराया। थानेदार मनोज कुमार ने बताया कि ...