प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 24 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। मिशन शक्ति फेज-5 में महिला पुलिसकर्मियों ने इलाके के स्कूल कॉलेज में चौपाल लगाकर छात्राओं को उनकी सुरक्षा के लिए आश्वस्त किया। कोहंडौर एक कॉलेज में आयोजित चौपाल में एसआई आरती पटेल ने छात्राओं को बताया कि यूपी-112 ने भी बेटियों सुरक्षा के लिए प्लान बनाया है। बेटियां कहीं भी शाम 6 बजे के बाद असुरक्षित महसूस करती हैं तो वे अपने परिजनों को बताकर यूपी-112 को कॉल कर सकती हैं। पीआरवी उन्हें घर तक पहुंचाएगी। इस मौके पर एसओ धनंजय राय, एसआई राजकुमार मिश्र ने भी छात्राओं को आश्वस्त किया कि वे कोई भी सूचना थाने के नंबर पर दे सकती हैं। उनकी पहचान भी गोपनीय रखी जाएगी। देहात कोतवाली के विक्रमपुर स्थित कॉलेज में आरक्षी रूबी यादव ने छात्राओं को बताया कि आज हर थाने में अलग से महिला सुरक्षा सेल खुल रहे ह...