मुजफ्फर नगर, सितम्बर 26 -- रामराज रामराज थाना की एंटी रोमियो टीम में शामिल महिला पुलिसकर्मियों ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। रामराज थाना प्रभारी रवेंद्र सिंह यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि मिशन शक्ति 5.0 अभियान के अंतर्गत रामराज थाने की एंटी रोमियो टीम महिला सुरक्षा के साथ साथ समाज में असामाजिक और अपराधिक प्रवृति के व्यक्तियों पर भी प्रभावी नियंत्रण कर रही इसी क्रम में एंटी रोमियो टीम में शामिल महिला पुकिसकर्मी प्रीति, नीरज पाल व प्रियंका ने एसआई कंछी सिंह के नेतृत्व में गुरुवार देर रात को चेकिंग के दौरान शराब की तस्करी के लिए 23 टेट्रा पैक देशी शराब लेकर जा रहे सचिन पुत्र प्रहलाद कौशिक निवासी समाना उर्फ रामराज थाना रामराज जिला मुजफ्फरनगर को को गुप्ता फार्म के पास से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी का चालान कर दिया ...