मेरठ, फरवरी 4 -- मेरठ। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के 10 वर्ष और मिशन शक्ति अभियान के पांच वर्ष पूरे होने पर सोमवार को पुलिस लाइन से जागरुकता रैली निकाली गई। महिला पुलिसकर्मी ने स्कूटी से शहर में रैली निकालकर लोगों को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के लिए जागरूक किया। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा, एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा, एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली में महिला थाना सहित जनपद के प्रत्येक थाने से एक-एक महिला दरोगा, एक-एक महिला आरक्षी, एंटी रोमियो प्रभारी प्रतिभा सिंह ने प्रतिभाग किया। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के 10 वर्ष पूरे होने और मिशन शक्ति अभियान के 5 वर्ष पूरे होने पर यह कार्यक्रम किए जा रहे हैं। इसमें पुलिसकर्मी महिला सशक्तिकरण का संदेश दे रही हैं।

हिंदी हिन्दुस्त...