हजारीबाग, मई 11 -- हजारीबाग, नगर प्रतिनिधि। लायंस क्लब हजारीबाग ने मदर्स डे से पहले एक अनूठी पहल की है। शहर के ट्रैफिक व्यवस्था को संभाल रहीं महिला पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया। क्लब की अध्यक्ष सुधा बर्मा ने बताया कि यह आयोजन मातृत्व के व्यापक स्वरूप को सम्मान देने की दृष्टि से किया गया। जिसमें उन महिलाओं को भी शामिल किया गया जो न सिर्फ अपने परिवार में मां की भूमिका निभा रही हैं, बल्कि समाज में अनुशासन, सेवा और सुरक्षा की मिसाल भी पेश कर रही हैं। लायंस क्लब के प्रतिनिधियों ने महिला ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को गुलदस्ते, मिठाइयां, शॉल देकर उनका सम्मान किया। क्लब अध्यक्ष ने कहा, हम हर साल मदर्स डे पर अपने घर की मांओं को सम्मानित करते हैं। इस बार हमने उन महिलाओं को धन्यवाद कहना चुना जो घर से बाहर भी मां जैसी जिम्मेदारी निभा रही हैं। सम्मान...