मुंगेर, जून 22 -- जमालपुर, निज प्रतिनिधि। बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस 9 (बीएसएपी) जमालपुर परिसर में चल रहे 14 दिवसीय रिफ्रेशमेंट ट्रेनिंग कैंप का समापन शनिवार को परेड ग्राउंड बीएसएपी 9 जमालपुर परिसर में किया गया। इस रिफ्रेशमेंट ट्रेनिंग कैंप में करीब 400 जवानों ने हिस्सा लिया। ये जवान लिंग संवेदीकरण को समझा तथा अब पूरे बिहार में बहाल हुए करीब 21 हजार नए भर्ती जवानों को प्रशिक्षित करेंगे। पूरे बिहार में करीब 50 प्रतिशत महिलाएं और 8 ट्रांसजेंडर हैं। समापन समारोह पर लिंग संवेदीकरण व्याख्यान दिवस भी मनाया गया। समारोह की अध्यक्षता बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस 9 जमालपुर के समादेष्टा रंजन कुमार ने की, तथा संचालन सहायक समादेष्टा विजय कुमार ने किया। मुख्य अतिथि पटना से आई डिप्टी एसपी रानी कुमारी थी। उन्होंने जवानों से कहा कि महिला-पुरूष के बीच अंतर को ...