आगरा, मई 18 -- शहर में 25 मई को आगरा मंडल पुरुष एवं महिला बॉडीबिल्डिंग फिटनेस चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा। महिलाओं के लिए दो वर्गों में प्रतियोगिता होगी। आयोजक संजय वर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन एकलव्य वाटिका मनोहरपुर बल्केश्वर में किया जाएगा। इसमें करीब 200 महिला एवं पुरुष खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। प्रतियोगिता में एक्सपर्ट्स फिटनेस के टिप्स भी बताएंगे। महासचिव महफूस आलम ने बताया कि लोगों को फिटनेस के प्रति जागरुक करने के उद्देश्य से आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर मेराज, सतीश कुमार, जीत शर्मा, दीपू ठाकुर, राहुल, रफीक कुरैशी, नवीन बघेल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...