हमीरपुर, दिसम्बर 20 -- हमीरपुर, संवाददाता। तमाम भ्रांतियों और किस्से-कहानी के बावजूद जनपद में पुरुष नसबंदी के आंकड़ों में सुधार हो रहा है। इस साल 42 के सापेक्ष अब तक 20 पुरुष नसबंदी करा चुके हैं। जबकि महोबा, बांदा और चित्रकूट में पुरुष नसबंदी की स्थिति ठीक नहीं है। महिला नसबंदी के मामले में भी हमीरपुर मंडल के अन्य जनपदों से बेहतर स्थिति में है। इस साल मंडल के चारों जनपदों में कुल 16905 महिलाओं और 180 पुरुषों की नसबंदी का लक्ष्य रखा गया। महिला नसबंदी में हमीरपुर को 3150 और पुरुष में 42, बांदा को 5775 महिलाएं व 53 पुरुष, चित्रकूट को 4200 महिलाएं व 52 पुरुष तथा महोबा को 3780 महिलाएं एवं 32 पुरुष नसबंदी का लक्ष्य मिला है। इसके सापेक्ष हमीरपुर में अब तक 948 महिलाएं और 20 पुरुषों की नसबंदी हो चुकी है। जबकि महोबा में 661 और तीन, बांदा में 732 और ...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.