भभुआ, मई 13 -- जिले में 241 गृहरक्षक पद के लिए 19838 महिला-पुरुषों ने दिए आवेदन दौड़, उंची कूद, लंबी कूद, गोला फेंक, लंबाई, सीना मापी में होना होगा सफल भभुआ, कार्यालय संवाददाता। कैमूर जिला में महिला-पुरुष के साथ ट्रांसजेंडर गृह रक्षक भी बहाल हो सकते हैं। कैमूर में 241 पदों पर गृह रक्षक बहाल किए जाएंगे। इसके लिए 19838 महिला-पुरुषों ने आवेदन किया है। इनमें पुरुष 16386, महिला 351 व एक ट्रांसजेंडर अभ्यर्थी शामिल हैं। इनकी बहाली प्रक्रिया 15 मई से शुरू होगी ओर चार जून चलेगी। इसकी जानकारी जिला समादेष्टा रवि कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि पुरुष अभ्यर्थी की 15 मई व महिला अभ्यर्थी की दो जून से बहाली प्रक्रिया भभुआ शहर के जगजीवन स्टेडियम में शुरू होगी। अभ्यर्थियों का प्रवेश चार चरणों में कराया जाएगा। प्रथम प्रवेश सुबह 4:00 बजे, दूसरा 4:30 बजे, तीसरा...