प्रयागराज, दिसम्बर 3 -- थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों पर अज्ञात महिला और पुरुष के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। बुधवार की सुबह झूंसी पुलिया के पास करीब 60 वर्षीय एक अज्ञात महिला का शव मिला। उसी दिन शाम को, न्याय नगर के पास ग्रीन बेल्ट के अंदर एक पुरुष का शव भी बरामद हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने दोनों की शिनाख्त कराने की काफी कोशिश की, लेकिन पहचान नहीं हो पाई। पुलिस के अनुसार दोनों मृतक घुमंतू प्रतीत हो रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...